बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने  रायपुर रेल मंडल के पी पी यार्ड और इलेक्ट्रिक लोको शेड, भिलाई का निरीक्षण किया। 

महाप्रबंधक ने पी पी यार्ड भिलाई में स्थित वैगन पार्क का निरीक्षण किया, जो नए कर्मचारी अप्रेंटिस क्रू-गार्ड की ट्रेनिंग के लिए निर्मित है। उन्होंने वैगन के कॉम्पोनेंट्स, कपलिंग और अनकपलिंग प्रक्रिया के मॉडल देखे और ब्रेकिंग सिस्टम, सेंटर बफर कपलिंग (CBC), और एयर ब्रेक सिस्टम में हो रहे बदलावों का अवलोकन किया। साथ ही, व्हील शॉप का भी निरीक्षण किया, जहां वैगन के व्हील और उनके फैलियर होने के कारणों की जांच की जाती है।

इलेक्ट्रिक लोको शेड में, महाप्रबंधक ने ट्रेक्शन मोटर और होटल लोड कन्वर्टर की जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया। यह भी उल्लेखनीय है कि भिलाई लोको शेड को ट्विन लोको का मेंटेनेंस करने का सम्मान मिला है, जो अन्य इलेक्ट्रिक लोको की तुलना में दुगनी क्षमता का है। इसके साथ ही, महाप्रबंधक ने लोको के संचालन में उपयोग होने वाले कूलेंट ऑयल, रबर इक्विपमेंट, और ग्रीस की जांच के लिए निर्मित धातु विज्ञान शाला का निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने महिला कर्मियों के कार्यों की भी सराहना की, जो वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट जैसी तकनीकी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और उनके लिए विशेष महिला कक्ष की भी सौगात दी। उन्होंने इस मौके पर पौधारोपण भी किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here