रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के आवासहीन परिवारों की खुशियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया। पीएम आवास योजना के तहत 5 लाख 11 हजार से अधिक परिवारों को पक्के मकान के निर्माण के लिए 2044 करोड़ रुपये की पहली किश्त सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इस योजना के अंतर्गत राज्य के हजारों परिवारों का अपने घर का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।

मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम
रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मोर आवास-मोर अधिकारकार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में यह राशि जारी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और हितग्राहियों को बधाई दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य हमेशा समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को खुशहाल बनाना रहा है। पिछले 10 वर्षों में इस लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिली है।

23 हजार शहरी परिवारों को मिली चाबी
कार्यक्रम के दौरान 23 हजार से अधिक शहरी परिवारों को उनके नए निर्मित मकानों की चाबियां, आवास का पूर्णता प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज सौंपे गए। लाभार्थियों की खुशी को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना लोगों की जिंदगी में स्थिरता और सुरक्षा लेकर आ रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।

कलेक्टर पर कार्रवाई होगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 32 लाख मकानों की स्वीकृति मिली है, जिनमें से 30% राज्य के लिए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पीएम आवास योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई शिकायत आती है तो सीधे कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया और कहा कि हमें अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

3 करोड़ नए आवासों की स्वीकृति

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह दिन मील का पत्थर साबित होगा। आवासहीन लोगों के जीवन में रोशनी लाने के लिए यह योजना सामाजिक न्याय और समरसता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने 4 करोड़ आवास बनवाए हैं, जिससे गरीब परिवारों को एक सुरक्षित छत मिली है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ नए आवासों की स्वीकृति दी गई है, जिससे यह योजना और अधिक प्रभावी हो रही है।

हर माह 25 हजार मकान बन रहे
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। सरकार बनते ही हर महीने 25 हजार नए मकान बन रहे हैं। अब तक 1 लाख 96 हजार मकान तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24 हजार अतिरिक्त मकानों का भी निर्माण हो रहा है।

गृह पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर आधारित एक तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन किया और गृह पोर्टल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल योजना को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगा, जिससे हितग्राही बिना किसी कठिनाई के अपने घर का निर्माण कार्य कर सकेंगे।

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here