तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)। खेत में काम कर लौट रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम दाऊपारा की निवासी दिनेश की पत्नी संतोषी जोल्हे (35 वर्ष), गांव की अन्य महिलाओं के साथ सुबह खेत में निंदाई करने गई थीं। बारिश शुरू हो जाने के बाद जब संतोषी खेत से लौट रही थीं, तभी अचानक आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई, जिससे उनकी तुरंत मृत्यु हो गई।
संतोषी के साथ काम कर रही महिलाएं घायल संतोषी को उठाकर तुरंत गांव तक लेकर आईं, जहां ग्रामीणों की मदद से उन्हें तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।