गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 13 सितंबर। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनरेगा के लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गौरेला जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी रोशन सर्राफ की शिकायत पर की गई।

घटना का विवरण
शिकायतकर्ता रोशन सर्राफ ने आरोप लगाया कि लोकपाल वेद प्रकाश पांडेय उन्हें बेवजह परेशान कर रहे थे और अमृत सरोवर योजना के काम में अनियमितताओं के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जब पांडेय मेन रोड स्थित एटीएम के सामने पैसा ले रहे थे, उसी समय एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व में भी रिश्वत ली
रोशन सर्राफ ने यह भी बताया कि इससे पहले सेमरा ग्राम पंचायत के एक मामले में जांच के एवज में पांडेय ने 5 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। पांडेय द्वारा लगातार परेशान किए जाने और रिश्वत की मांग से तंग आकर सर्राफ ने एसीबी से संपर्क किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

एसीबी की टीम
छह सदस्यीय एसीबी की टीम ने पांडेय को गिरफ्तार कर गौरेला जनपद पंचायत के सभागार में लाकर पूछताछ की। इसके बाद आरोपी को अग्रिम न्यायालय की कार्रवाई के लिए बिलासपुर ले जाया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here