बिलासपुर। शहर की शराब दुकान के सामने एक युवक की हत्या करके फरार हुए आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक ठाकुर उर्फ बाबा (23 वर्ष) को जिला अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र से पकड़ा गया है।

घटना 25 अगस्त की रात की है, जब आरोपी ने पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर के पास शराब की टूटी शीशी से राहुल सिंह चौहान (29 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान के प्रयास किए, लेकिन रात का समय होने के कारण आरोपी की पहचान में मुश्किलें आईं।

पुलिस और साइबर टीम ने घटना स्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की खोज जारी रखी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जिला अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में घेराबंदी कर आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में दीपक ठाकुर ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि मृतक के साथ सामान्य विवाद के बाद उसने शराब की टूटी शीशी से गले पर वार कर हत्या की थी। आरोपी ने अपने बयान में यह भी स्वीकार किया कि घटना के बाद उसने अपने कपड़े पीले थैले में रखा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

दीपक ठाकुर के खिलाफ एक और मामला दर्ज है, जिसमें फरारी के दौरान उसने पैसे न मिलने पर एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here