बिलासपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने पर सोमवार को शहर में तनाव का माहौल बन गया। हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में मंगलवार को थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बैनर-पोस्टर और झंडे लगाए थे। इसी बीच, तारबाहर क्षेत्र के खुदीराम बोस चौक के पास फिलिस्तीन का झंडा लगा दिया गया, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने इसे लेकर आक्रोश जताया और मंगलवार को थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फिलिस्तीन के झंडों को हटाकर जब्त कर लिया। हिंदू जागरण मंच ने धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने समिति के लोगों से पूछताछ की और जानकारी के आधार पर देर शाम तक 16 लोगों को हिरासत में ले लिया।
हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक यतींद्र नाथ मिश्रा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “भारत में रहकर फिलिस्तीन का झंडा फहराना अनैतिक है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे जब्त कर लिए और मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है।