बिलासपुर तखतपुर ब्लॉक के मिडिल स्कूल निगारबंद में प्रधान पाठक से अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक एलबी भोलादेव ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। ध्रुव बिना सूचना के कई दिनों तक अनुपस्थित रहता था और बाद में उपस्थिति पंजी में बेक डेट पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाता था। तहसीलदार तखतपुर की रिपोर्ट पर आधारित जांच के बाद संयुक्त संचालक शिक्षा ने निलंबन आदेश जारी किया है।

संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा से मिली जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने 17 सितंबर को सूचना दी कि तहसीलदार तखतपुर ने 13 सितंबर 2024 को मिडिल स्कूल निगारबंद का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि ध्रुव 12 सितंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित था। प्रधान पाठक ने तहसीलदार को बताया कि ध्रुव दो-तीन दिन में एक बार स्कूल आता है और बेक डेट पर हस्ताक्षर करने का दबाव डालते है। ध्रुव पहले भी 18 से 25 जुलाई 2023 के बीच बिना अनुमति के अनुपस्थित था। जब प्रधान पाठक ने अवकाश दर्ज किया, तो 26 जुलाई को उन्होंने प्रधान पाठक से गाली-गलौच और मारपीट की। 24 जुलाई से 10 अगस्त 2016 तक की अवधि में भी उसका अवैतनिक घोषित किया गया था।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उसाका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here