बिलासपुर। जिला प्रशासन सड़कों पर भिक्षावृत्ति में संलग्न गरीब लोगों के पुनर्वास के लिए विस्तृत कार्य-योजना तैयार करेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की अध्यक्षता में इस कार्य के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। उन्होंने अगले 15 दिनों में ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर निराश्रित निधि का उपयोग करने को भी कहा है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में अटैचमेंट समाप्त करने के आदेश का पालन न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएचओ को ऐसे डॉक्टरों और कर्मचारियों का वेतन रोककर निलंबन का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की, ताकि शेष 7 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जा सकें।
कलेक्टर ने अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की, जिनमें स्कूल जतन योजना में गड़बड़ी की जांच और पीडीएस सिस्टम की नियमित निगरानी शामिल है।