बिलासपुर। मस्तूरी ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पचपेड़ी में शनिवार को एक 12वीं कक्षा की छात्रा अपनी 5 वर्षीय बहन को स्कूल लेकर आई। उसे अपनी कक्षा में बैठाकर वह प्रार्थना में शामिल होने चली गई। सीसीटीवी में 5 साल की बच्ची खेलती हुई नजर आई। यह देखकर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य चित्ररंजन राठौर ने शिक्षिका पूनम साहू को बच्ची से बात करने भेजा। लेकिन, इसके बाद खुद प्राचार्य वहां पहुंच गए। उसने मासूम बच्ची को थप्पड़ मारा और कड़ी डांट लगाई। इससे बच्ची डरकर रोने लगी।

स्कूल के छात्रों ने इस घटना की शिकायत उच्च शिक्षा अधिकारियों से की। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि प्राचार्य ने बिना कारण जाने मासूम बच्ची के साथ सख्ती दिखाई। कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल प्रभाव से प्राचार्य चित्ररंजन राठौर को उनके पद से हटाकर बीईओ कार्यालय, मस्तूरी में हाजिर होने का आदेश दिया है। इसके अलावा, उनके निलंबन का प्रस्ताव भी संचालक लोक शिक्षण रायपुर को भेजा गया है।

वहीं, मस्तूरी विकासखंड में इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से यह साफ हो गया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिव राम टंडन का नियंत्रण कमजोर है। इस कारण उन्हें भी उनके पद से हटाते हुए ईश्वर प्रसाद सोनवानी को मस्तूरी का नया बीईओ नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर ने कहा है कि स्कूलों में बच्चों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here