कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र के परसदा गांव में एक युवक ने कथित रूप से प्रेमिका से धोखा मिलने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। परिजनों ने लड़की और उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि युवक और उसकी प्रेमिका ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी।
जानकारी के अनुसार, शिवम जायसवाल (27), जो मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के मौहारी गांव का रहने वाला था, परसदा गांव में अपने मामा के घर रहकर हार्डवेयर की दुकान चलाता था। 5 सितंबर 2024 को उसने दोस्तों के साथ मिलकर रस्सी खरीदी, फिर घर आकर फांसी का फंदा बनाया और अपने दोस्तों को फोटो भी भेजी। उसके एक दोस्त ने उसे समझाकर उसी रात अपने साथ सुला लिया, लेकिन रात के दौरान शिवम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब दोस्त ने यह दृश्य देखा, तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस को दोस्तों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।
शिवम का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और दोनों पिछले डेढ़ साल से रिश्ते में थे। दोनों के परिवार को भी इस बारे में जानकारी थी। शिवम ने अपने परिजनों से शादी की बात की थी, लेकिन परिजनों ने बड़े भाई-बहन की पहले शादी का हवाला देकर इंतजार करने को कहा था। शिवम के परिजनों का आरोप है कि लड़की और उसके परिवार ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते उसने आत्महत्या की। परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
शिवम ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने खुद की मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि उसने किसी दबाव में आकर यह सुसाइड नोट लिखा होगा, क्योंकि वह ऐसा करने वाला लड़का नहीं था।
पाली थाना पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। शिवम के साथ मौजूद दोस्त से पूछताछ की जा चुकी है, और लड़की से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here