बिलासपुर। ऑनलाइन फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में दो युवतियों से लाखों रुपए की ठगी हो गई। एक युवती को फेसबुक पर विदेशी युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ा, जबकि दूसरी युवती को फर्जी जीजा बनकर कॉल करने वाले शख्स ने ठग लिया। दोनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक दोस्ती कर  4.77 लाख की ठगी

टिकरापारा यादव मोहल्ला निवासी हेमलता मैत्री (32), जो स्वास्थ्य विभाग में काम करती हैं, सोशल मीडिया के जरिए एक विदेशी युवक के जाल में फंस गईं। उनकी फेसबुक पर सूरत के रहने वाले आनंद पटेल से दोस्ती हुई, जो खुद को यूके में ब्रिटिश एयरवेज में काम करने वाला बताता था। बातचीत के दौरान आनंद ने 8 सितंबर को हेमलता को विदेश से गिफ्ट भेजने की बात कही। गिफ्ट का लालच देकर उसने हेमलता से उनका पता मांगा और फिर फोन पर एक फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर उनसे गिफ्ट छुड़ाने के नाम पर पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। विभिन्न बहानों से उनसे कुल 4 लाख 77 हजार 200 रुपए ट्रांसफर करा लिए गए।

फर्जी जीजा बनकर युवती से 99 हजार की ठगी

दूसरी घटना बेमेतरा जिले के ग्राम बेरला की दीक्षा तारे देवांगन (21) के साथ घटी, जो गंगानगर, बिलासपुर स्थित महादेव हॉस्टल में रहकर सीजीपीएससी की कोचिंग कर रही है। 15 सितंबर को उसे एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को उसका जीजा बताया और वेतन की रकम उसके खाते में जमा कराने का झांसा दिया। दीक्षा ने उसे यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड दे दिया, जिसके बाद ठग ने फर्जी एडिटिंग कर 25 हजार रुपए जमा दिखाने वाला एक स्क्रीनशॉट भेजा। धीरे-धीरे उसे उलझाकर ठग ने दीक्षा से 99 हजार 272 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here