बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील कर दवाइयां जब्त की गईं। इसके साथ ही अन्य झोलाछाप डॉक्टरों के बैग भी जब्त किए गए और उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार का इलाज न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
ग्रामीणों को सरकारी अस्पताल जाने की सलाह
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. गुप्ता के नेतृत्व में गांव का भ्रमण कर आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। टीम ने ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न करवाने और सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए प्रेरित किया।
टीम ने की छापेमारी और जागरूकता अभियान
इस अभियान में राजस्व विभाग के तहसीलदार संदीप साय, अनिल गढ़ेवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. प्रखर गुप्ता, और चंद्र किरण श्रीवास भी शामिल थे। उन्होंने ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टरों के खतरे से अवगत कराया और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।