छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
वाकये से फैली सनसनी
शेखर चंदेल की मौत की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। घटना के बाद एसपी विवेक शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है।
ट्रैक के पास देखे गए
जानकारी के अनुसार, शेखर चंदेल शुक्रवार की शाम नैला फाटक के पास स्थित अपने मिल में थे। रात करीब आठ बजे के आसपास वे मिल के सामने टहल रहे थे, लेकिन काफी देर तक घर न लौटने पर स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान रेलवे फाटक के पास किसी व्यक्ति के ट्रेन से कटने की खबर मिली, जिससे परिजनों को अंदेशा हुआ।
पुलिस की जांच जारी
घटना स्थल पर आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। देर रात तक इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को भी मिली, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।