केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया उद्घाटन
बिलासपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय “टिंकराथॉन 2024” का आयोजन किया गया। इस इवेंट में स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने अपने इनोवेशन और शोध को प्रदर्शित किया। राज्य के 267 स्कूलों ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया है। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इसका उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का आयोजन नीति आयोग, बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और अटल टिंकरिंग लैब के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इसमें बाल वैज्ञानिकों ने अपने इनोवेशन से स्वच्छता, डिज़िटल ट्रांसफॉर्मेशन, स्पेस टेक्नोलॉजी, ग्रामीण और शहरी विकास, स्थायित्व और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए हैं। राज्य भर के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र अपने प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं। इसका समापन 29 सितंबर को होगा।
टिंकराथॉन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में ऐसे नवाचारों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि विकसित भारत की नींव बिलासपुर में रखी जा रही है। टिंकराथॉन जैसे आयोजनों से बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे अपने नवाचारों से शहर, राज्य और देश को बेहतर बनाने में योगदान देंगे। साहू ने स्वच्छता से जुड़े प्रोजेक्ट्स की भी सराहना की, जो स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा दिखा रहे हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी बच्चों के इनोवेशन को सराहा और कहा कि इससे भविष्य की समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। उन्होंने नीति आयोग के प्रयासों को भी सराहा और आश्वासन दिया कि बाल वैज्ञानिकों को उचित मंच और अवसर दिए जाएंगे।
सफाईकर्मियों के लिए हेल्थ कैंप
टिंकराथॉन के दौरान नगर निगम द्वारा सफाईकर्मियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस शिविर का निरीक्षण किया और सफाईकर्मियों को शॉल और फल भेंटकर उनका सम्मान किया। शिविर में 182 सफाईकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।