जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस विभाग के एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे वर्दी पहने हुए ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।
ड्यूटी भूल कर डांस करने लगा
50 वर्षीय फुलेश्वर सिंह सिदार बिर्रा थाने में तैनात थे। घटना 30 सितंबर की रात की है, जब उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सोनादह में तेज आवाज में गानों के साथ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा है। सूचना पर एएसआई सिदार एक आरक्षक के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन ऑर्केस्ट्रा बंद कराने के बजाय खुद वर्दी में लड़कियों के साथ डांस करने लगे। स्थानीय लोगों ने उनका डांस देखा और कुछ ने इसका वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया।
वायरल वीडियो से अफसरों में नाराजगी
वीडियो में एएसआई सिदार को मंच के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है, और अचानक वे उठकर लड़कियों के साथ डांस करने लगते हैं। आसपास मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर हंसते रहे। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने इसे अनुशासनहीनता का मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की।
एसपी शुक्ला ने अपने आदेश में कहा कि एएसआई ने सार्वजनिक स्थल पर वर्दी में डांस करके पुलिस विभाग के नियमों का उल्लंघन किया है। उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा में अटैच कर दिया गया है।