स्वच्छता पखवाड़ा का राज्य स्तरीय समापन बिलासपुर में
65 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण
स्वच्छता दीदियों, प्रहरियों का किया सम्मान, दिलाई शपथ
स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन को दिखाई हरी झंडी
बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव आज बहतराई इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के राज्य स्तरीय समापन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने बिलासपुर को 64.96 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मंच से बटन दबाकर इन कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में अरुण साव ने स्वच्छता दीदियों के पांव पखारकर उनका सम्मान किया। इसके अलावा, राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों के स्वच्छताग्राही, स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडोज और स्वच्छता पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों को भी सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत में उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छता पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को छत्तीसगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है, और महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार बनने के बाद बिलासपुर नगर निगम को 140 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। अब तक 10 महीनों में 2,820 करोड़ रुपए नगरीय निकायों और शहरों के विकास के लिए दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।
उन्होंने “नमस्ते योजना” का जिक्र करते हुए बताया कि सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए यह योजना लागू की गई है। सफाई कर्मियों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ शहरी विकास अधिकरण इस योजना को सफल बनाने के लिए कार्यरत है। स्वच्छता अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है और यह हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है। कल छत्तीसगढ़ के लाखों बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली है, जो इस दिशा में बड़ा कदम है।
कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि स्वच्छता अभियान एक निरंतर प्रक्रिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी और 10 वर्ष बीत चुके हैं। हम इस कार्य को निरंतर जारी रखते हुए अपने नगर और प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी सभी की है, और इसके लिए राज्य में व्यापक स्तर पर काम हो रहा है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता अभियान बिलासपुर में जनसहयोग से मिशन बन गया है।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन विकास विभाग के सचिव डॉ एस बसवराजू ने स्वच्छता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्टेडियम में स्वच्छता गैलरी भी बनाई गई, जिसे सभी ने देखा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह, रामदेव कुमावत, भूपेन्द्र सवन्नी, संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी और प्रहरी उपस्थित थे।