बिलासपुर। भारतीय रेलवे के स्वच्छ-रेल, स्वच्छ-भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 1 से 15 अक्टूबर  तक किया जा रहा है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय और बिलासपुर मंडल में प्रतिदिन विभिन्न थीमों के आधार पर स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वच्छ रेलगाड़ी थीम पर निरीक्षण 
5 और 6 अक्टूबर को “स्वच्छ रेलगाड़ी” थीम पर मुख्यालय और मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान विशेष रूप से ट्रेन के टॉयलेट और अंदरूनी हिस्सों की सफाई पर जोर दिया गया। ट्रेनों में डस्टबिन की उपलब्धता और सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। पेंट्रीकार की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया और वहां काम कर रहे स्टाफ को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

यात्रियों में जागरूकता और प्रतिक्रिया
स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए बायो-टॉयलेट के सही उपयोग, स्वच्छता संबंधी पोस्टर और रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने पर जुर्माने के प्रावधानों के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गई। साथ ही, ऑन-बोर्डिंग हाउसकीपिंग स्टाफ का निरीक्षण कर उन्हें साफ-सफाई से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए। यात्रियों से स्वच्छता के प्रति फीडबैक भी प्राप्त किया गया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here