बिलासपुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत चलाए जा रहे 100-दिवसीय राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने अहम भूमिका निभाई है। इस अभियान के तहत SECL ने अब तक 48 नि:शुल्क निक्षय शिविरों का आयोजन किया, जिनमें 2389 लोगों की टीबी जांच की गई

टीबी जागरूकता के लिए व्यापक अभियान

SECL न केवल टीबी की जांच कर रहा है, बल्कि इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी अनेक गतिविधियाँ चला रहा है। इनमें शामिल हैं:
✅ कार्यस्थलों पर “निश्चय शपथ” लेकर टीबी उन्मूलन के प्रति संकल्प लेना।
✅ मंदिरों, चर्चों जैसे धार्मिक स्थलों पर जागरूकता अभियान।
✅ SECL कार्यालयों और खदानों के आसपास रहने वाले समुदायों को लघु फिल्मों, पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से शिक्षित करना।
✅ स्कूलों में प्रतियोगिताओं और संवादात्मक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को टीबी से बचाव की जानकारी देना।

टीबी मुक्त भारत की ओर बढ़ते कदम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संचालित राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक टीबी समाप्त करने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। SECL की यह पहल इस अभियान को गति देने के साथ ही समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को भी बढ़ावा दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here