सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतियोगिताएं, योग और जागरूकता सत्र आयोजित
बिलासपुर। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 3 मार्च से 9 मार्च 2025 तक सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य विषय “फॉर ऑल वुमन एंड गर्ल्स: राइट, इक्वलिटी, एम्पावरमेंट” रखा गया है।
रंगोली, पोस्टर, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली और पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का विषय “स्ट्रॉन्गर हर, हेल्दीयर फ्यूचर” रखा गया। वहीं, निबंध प्रतियोगिता का विषय “मेरे जीवन में महिला का महत्व” रहा, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महिला सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर जागरूकता
कार्यक्रम के तीसरे दिन वूमेन सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इसके अलावा, एरोबिक्स और योग सत्र के माध्यम से स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने की जानकारी दी गई।
साइक्लिंग और एकरूपता का संदेश
7 मार्च को “वूमेन एंड गर्ल्स: राइट, इक्वलिटी, एम्पावरमेंट” विषय पर विशेष कार्यक्रम हुआ। इससे पूर्व, महिलाओं ने गुलाबी परिधान (पिंक ड्रेस) पहनकर एकरूपता का परिचय दिया और साइक्लिंग करते हुए जागरूकता का संदेश दिया।
अतिथि व्याख्यान और समापन समारोह
8 मार्च को वूमेन एंड गर्ल्स: राइट, इक्वलिटी, एम्पावरमेंट विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय रेशम बोर्ड की डॉ. विशाखा जी रेड्डी और सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मार्टिना जॉन अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुईं।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन को सफल बनाने में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी, वूमेंस क्लब, IQAC एवं CIQA की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार घोष, कुल सचिव डॉ. अरविंद कुमार तिवारी, अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. जयति चटर्जी, आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष डॉ. संगीता सिंह, समन्वयक डॉ. शांति राठौर, गुरप्रीत बग्गा सहित विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।