100 दिन के भीतर 15 करोड़ का लेन-देन, भिवंडी की बेशकीमती जमीन और सौ से अधिक बैंक खाते होल्ड

ऑनलाइन फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, महाराष्ट्र से तीन गिरफ्तार

बिलासपुर। रेंज साइबर थाना बिलासपुर की टीम ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड के एक बड़े मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे।

शिक्षक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा 
बिलासपुर के एक शिक्षक सौरभ साहू ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया। आरोपियों ने उन्हें ‘हेल्सबर्ग’ नामक वेबसाइट पर पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित किया और करीब 48.91 लाख रुपये की ठगी की। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान की।

थाणे जिले से आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शाकिब अंसारी (27), अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम (20) और अंसारी फुजैल अहमद (21) हैं। ये सभी महाराष्ट्र के थाणे जिले के भिवंडी इलाके के रहने वाले हैं।

धमकी और लालच देकर ठगी 
आरोपी व्हाट्सएप, टेलीग्राम और बायनेंस ऐप के जरिए लोगों को ऑनलाइन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्रॉम होम, बीमा पॉलिसी और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लालच देकर ठगी करते थे। उन्होंने 99 दिनों में 15 करोड़ रुपये से अधिक की क्रिप्टोकरेंसी और यूएसडीटी में लेनदेन किया। इसके लिए उन्होंने 100 से अधिक फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया, जो उड़ीसा, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों से प्राप्त किए गए थे।

जमीन एग्रीमेंट, 65 लाख की खरीदी 
पुलिस ने आरोपियों से 11 मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, जमीन खरीदने के एग्रीमेंट, सोने-चांदी के बिल और विभिन्न बैंकों के पासबुक व एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपी शाकिब अंसारी ने ठगी के पैसे से भिवंडी में 65 लाख रुपये की जमीन भी खरीदी थी, जिसे होल्ड करा लिया गया है।

संलिप्त अन्य लोगों की खोजबीन
पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य संलिप्त लोगों और ठगी की गई रकम का पता लगाने के लिए जांच जारी रखी है। यह मामला साइबर ठगी के बढ़ते खतरे को उजागर करता है और लोगों को ऑनलाइन ठगी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 3(5) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(डी) के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here