बिलासपुर। पीएफ और पेंशन से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान के लिए एसईसीएल के निदेशक (एचआर) बिरंची दास ने 22 अप्रैल को बिलासपुर मुख्यालय में सीएमपीएफ और सीडेक अधिकारियों के साथ दो महत्वपूर्ण बैठकें कीं।

बैठकों में यह निर्णय लिया गया कि सी-केयर्स (C-Cares) पोर्टल के माध्यम से पीएफ/पेंशन मामलों का निपटान न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप के साथ शीघ्रता से किया जाएगा। साथ ही, सीएमपीएफ की प्रक्रियाओं में बेहतर समन्वय और पारदर्शिता लाने पर विशेष जोर दिया गया।

प्रथम बैठक में सीडेक (C-DAC) और सीएमपीएफओ (CMPFO) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। श्री दास ने पोर्टल की तकनीकी और प्रायोगिक विशेषताओं की समीक्षा करते हुए इसे और अधिक सुलभ, भरोसेमंद और परिणामदायक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता मिलनी चाहिए।

दूसरी बैठक में सीएमपीएफओ बिलासपुर और जबलपुर के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ सीएमपीएफ नंबर आवंटन, पेंशन भुगतान आदेश (PPO) और संशोधित PPO जारी करने की प्रक्रियाओं में सुधार पर चर्चा की गई।

दास ने विधवा पेंशन, लंबित पीएफ प्रकरण, संशोधित PPO, और NCWA-11 के लागू होने के बाद पेंशन पुनरीक्षण से जुड़े मामलों के त्वरित निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन लाभार्थियों को इन प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकें और समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।

बैठकों में सीएमपीएफओ हैदराबाद के रीजनल कमिश्नरश्री हरी पचौरी, सीडेक बैंगलोर के जॉइंट डायरेक्टर मोहित वेद, सीएमपीएफओ बिलासपुर के रीजनल कमिश्नर जेएस राय, जबलपुर के  पीके जैन सहित एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के एचआर अधिकारी एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here