बिलासपुर। जिला पुलिस द्वारा संचालित चेतना अभियान के तहत एक नई और प्रेरणादायक पहल “आओ संवारें कल अपना” का ग्राम महमंद, थाना तोरवा क्षेत्र में उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को नशे और मोबाइल की लत से दूर कर खेलकूद, अनुशासन और सकारात्मक जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित करना है।
इस अभियान की शुरुआत बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने की। उन्होंने कहा, “युवा हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। यदि हम उन्हें समय रहते सही दिशा दें, तो वे नशा और अपराध की ओर नहीं जाएंगे। खेलकूद और सामूहिक गतिविधियाँ उनके भीतर आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित करती हैं।”
कार्यक्रम में बच्चों को वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, फ्रिस्बी जैसे खेलों की किट प्रदान की गई। आगामी एक महीने तक इन खेलों का आयोजन प्रशिक्षकों की देखरेख में किया जाएगा, जिसमें बच्चे नियमित रूप से भाग लेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा ने कहा, “तकनीक की लत बच्चों के विकास को बाधित कर रही है। इस अभियान के माध्यम से हम बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखकर उन्हें एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवन की ओर ले जा रहे हैं।”
इस अवसर पर तीन बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुष्परिणामों पर संदेश दिया गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में भाग लेने वाले बिलासपुर के खिलाड़ियों को सम्मानित कर युवाओं को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित ग्राम महमंद के जनप्रतिनिधि – सरपंच, पंच, उप सरपंच तथा पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही। जीवधारणी फाउंडेशन के विकास वर्मा और उनकी टीम ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया और अंत में आभार व्यक्त किया।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षक दीपक निर्मलकर, विक्रांत निर्मलकर, यमन रजक, दीपक मरकाम, तेज भट्टाचार्य, तरुणा कश्यप, अंकिता यादव, अम्बा कश्यप, पूनम गौतम, ऋतु कश्यप और आस्था कश्यप आगामी एक माह तक सभी खेल गतिविधियों का संचालन एवं मूल्यांकन करेंगे।
शासकीय प्राथमिक शाला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नशामुक्त एवं स्वास्थ्यपूर्ण जीवन जीने की शपथ ली।