करगीरोड (कोटा)  मेँ विगत 6 माह से संचालित जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत मंझगांव अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र औरापानी का संचालन बीते 5 दिनों से जिले व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.
केंद्र में 3-6 वर्ष के बच्चे कुल दर्ज 19. गर्भवती 2 दर्ज है.
जिन्हे प्रतिदिन केंद्र मे आईसीडीएस द्वारा दी जानेवाली सेवाएं – पूरक पोषण आहार स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा, टीकाकरण स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य पोषण शिक्षा दी जा रही है, केंद्र में बाल सन्दर्भ शिविर का आयोजन कर तीन गंभीर कुपोषित बच्चों की चिकित्सक द्वारा जांच कर  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से विभाग में संचालित सेवाओं से लाभान्वित किया गया।

गृह संपर्क कर गर्भवती शिशुवती किशोरी बालिकाओ एवं आंगनबाड़ी नहीं आने वाले बच्चों के घर गृह भेंट कर आवश्यक समझाइश दी गई, नव प्रसूता मंगलीन बाई बैगा के घर जाकर बच्चे का सतत स्तनपान धात्री महिला के पोषण आहार टीकाकरण एवं नवजात बच्चे की देखभाल के सबंध में चर्चा की गई, केंद्र में गोद भारी किशोरी एवं महिलाओं का सम्मलेन कर आईसीडीएस की सेवांओं व औरापानी के बैगाओं को सारे काम छोड़ सबसे पहले मतदान करने हेतु जागरूक किया गया , इस अवसर पर महिला बालविकास अधिकारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here