बिलासपुर। विधानसभा बेलतरा के ग्राम पंचायत मदनपुर में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुए विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि “जनता ने सुशासन की उम्मीद में सरकार चुनी है, अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”
लापरवाही पर अधिकारियों की लगी फटकार
विधायक ने कहा कि समाधान शिविर केवल खानापूर्ति नहीं है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए, वरना संबंधित अधिकारी या तो अपनी कार्यशैली बदलें या स्थानांतरण के लिए तैयार रहें।
विद्युत, जल जीवन मिशन और सहकारिता विभाग निशाने पर
शिविर के दौरान सुशांत शुक्ला बदहाल बिजली व्यवस्था पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बेहद नाराज़ दिखे। जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों पर उन्होंने पीएचई विभाग की घेराबंदी की। सहकारिता विभाग और सहकारी बैंक की लापरवाही से किसानों को हो रही परेशानियों पर भी उन्होंने तीखी टिप्पणी की।
‘खनिज विभाग को मोतियाबिंद हो गया’
अवैध खनन को लेकर भी विधायक ने खनिज विभाग को लताड़ लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि “खनिज विभाग को मोतियाबिंद हो गया है, उन्हें अवैध उत्खनन दिखाई नहीं देता।” उन्होंने चेताया कि अगर समय रहते सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई तय है।
समाधान शिविर में मिली सुविधाएं
शिविर में किसानों को दवाई छिड़काव यंत्र, निशक्तजनों को वॉकर, जरूरतमंदों को राशन कार्ड एवं ऋण पुस्तिका वितरित की गई। कुल 5658 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें दावा है कि अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया।
पुलिस विभाग को दिए विशेष निर्देश
विधायक ने बड़े पंचायतों में सोशल पुलिसिंग और गश्ती प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी तरह की ढील नहीं चलेगी।
जनता ने विधायक को दिया समर्थन
विधायक की आक्रामक कार्यशैली को देखकर ग्रामीणों ने तालियों से उनका समर्थन किया। लोग उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए, जिससे शिविर का माहौल उत्साहपूर्ण बन गया।
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि व अधिकारी
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष राम कुमार कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।