बिलासपुर में रजक समाज के कार्यक्रम में बोले सीएम, ईडी की कार्रवाई पर आपत्ति और सीबीआई जांच की मांग पर कांग्रेस को घेराबिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर में रजक समाज के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की और इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला।पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा — “कांग्रेस की मति पूरी तरह से भ्रष्ट हो गई है। पिछले डेढ़-दो साल से चुनाव में हार मिल रही है, इसलिए अब वे बेबुनियाद आरोपों पर उतर आए हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चेतन की ईडी गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का मामला है, और जांच सबूतों के आधार पर हो रही है।

उन्होंने कहा — “कांग्रेस अब झूठ का सहारा ले रही है। जब उनकी सरकार थी, तब वे खुद सीबीआई जैसी एजेंसियों को राज्य में जांच नहीं करने देते थे। अगर उन्होंने जांच एजेंसियों को रोका नहीं होता, तो यह कार्रवाई पहले ही हो जाती।”

सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बताया और कहा कि अब उनके पास कहने को कुछ बचा नहीं है।
“अब कांग्रेस के पास न तर्क है, न सच्चाई। इसलिए झूठे आरोपों से लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर जनता सब जानती है।”

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में युवाओं के लिए बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी और स्वरोजगार के मौके तैयार किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब 10 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और जल्द ही 5000 शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here