बिल्हा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की भी रखी मांग
बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने सोमवार नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ से जुड़ी प्रमुख रेल मांगों को उठाया।
उन्होंने कटघोरा-डोंगरगढ़ नई रेलवे लाइन परियोजना को जल्द मंजूरी देने की अपील की। साहू ने बताया कि इस विषय पर पहले भी पत्राचार और निजी चर्चा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस रेल प्रोजेक्ट से जहां रेलवे को कोयला और खनिजों के परिवहन से मालभाड़ा का लाभ मिलेगा, वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिले रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे, जिससे आवागमन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
कटघोरा से डोंगरगढ़ तक सीधी रेल, छत्तीसगढ़ के संतुलित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी
तोखन साहू ने विशेष रूप से कटघोरा, कोरबा, कवर्धा और डोंगरगढ़ जैसे इलाकों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये इलाके भौगोलिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद अहम हैं। यह रेल परियोजना इन इलाकों के संतुलित और समावेशी विकास में बड़ी भूमिका निभा सकती है।
उन्होंने आशा जताई कि रेल मंत्रालय इस पर जल्द निर्णय लेकर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देगा।
बिल्हा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग
सांसद साहू ने बिल्हा स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के फिर से ठहरने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि सारनाथ एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, अंबिकापुर एक्सप्रेस, इंटरसिटी सुपरफास्ट, लिंक एक्सप्रेस और शिवनाथ एक्सप्रेस जैसे कई ट्रेनें कोविड से पहले बिल्हा में रुकती थीं, लेकिन अब इनका ठहराव बंद है।
तोखन साहू ने बताया कि बिल्हा एक बड़ा व्यापारिक क्षेत्र है, जहां 50 राइस मिल, 5 पोहा मिल, 15 डोलोमाइट खदानें और एफसीआई का बड़ा गोदाम है। इससे रेलवे को अच्छा खासा राजस्व मिलता है। ऐसे में ट्रेनों का ठहराव जरूरी है।
बिलासपुर की रेलवे परियोजनाओं की स्थिति
सांसद साहू ने बताया कि
- बिलासपुर स्टेशन के पुनर्विकास की परियोजना स्वीकृत हो चुकी है।
- बिल्हा, पेंड्रारोड और उस्लापुर स्टेशन का काम प्रगति पर है।
- करगी रोड, बेलगहना और टेंगनमाड़ा स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव पूरा हो चुका है (25.09.2024 से)।
- आरओबी/आरयूबी जैसे कई प्रोजेक्ट (तारबाहर, रतनपुर, सलका, ) स्वीकृत हो चुके हैं या तकनीकी परीक्षण में हैं।
- बिलासपुर, पेंड्रारोड, उसलापुर व बिल्हा स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। ये सभी कार्य अक्टूबर 2025 में पूरे हो जाएंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की सभी स्वीकृत परियोजनाएं समयसीमा में पूरी की जाएंगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
जनता की अपेक्षाएं सर्वोपरि – तोखन साहू
तोखन साहू ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर लगातार योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मंत्रालय से समन्वय कर रहे हैं।