बिलासपुर। सड़क दुर्घटना में घायल हुए एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी जयंत कुमार खमारी (50 वर्ष) का इलाज के दौरान दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया।

मालूम हो कि खमारी शासकीय कार्य से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड गए थे। बीते 5 जून को संबलपुर से वापसी के दौरान रायगढ़ के पास उनके इनोवा वाहन को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें रायगढ़ के जिंदल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली ले जाया गया। वहां बुधवार 12 जून को उनका निधन हो गया।

इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के अधिकारी खमारी एसईसीएल में 24 मई 2023 से कार्यरत थे। उनके निधन से एसईसीएल परिवार स्तब्ध है। एसईसीएल की ओर से दिवंगत की आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here