गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के मरवाही इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी सवार युवक जंगली हाथी को सड़क पार करते समय पीछे से दौड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना तीन दिन पहले की है। वीडियो में दिख रहा है कि जब हाथी सड़क पार कर रहा था, तभी युवक लापरवाही से अपनी स्कूटी हाथी के पीछे दौड़ाने लगा। यह हरकत किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथी शेड्यूल-एक का प्राणी है और उसके साथ छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है। फिलहाल स्कूटी सवार की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक माह पहले मध्यप्रदेश सीमा से दो हाथी मरवाही पहुंचे थे। उनमें से एक हाथी लौट गया, जबकि एक दांत वाला दूसरा हाथी अब भी मरवाही और कोरबा इलाके में घूम रहा है।

इसी बीच पेंड्रा के कोटमीखुर्द गांव के झंडी जंगल में एक और हादसा हुआ। छतनी निकालने गए मोहर सिंह नामक ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। घायल मोहर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने बताया कि एटीआर से आया यह हाथी पिछले दो दिनों से खोडरी रेंज में विचरण कर रहा है।

इसके अलावा मरवाही वन परिक्षेत्र के मटियाडांड गांव में हाथी ने चार मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और तीन किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने तथा हाथी से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here