रायपुर।  मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम एक बार फिर आम लोगों की समस्याओं के समाधान का केंद्र बना। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए लोगों की बातें ध्यान से सुनीं और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बार जनदर्शन में न केवल समस्याएँ सुलझीं, बल्कि कला, खेल और प्रतिभा को भी सम्मान मिला।

पूनम बिटिया की कला को मिला सहारा

रायपुर के तेलीबांधा की 11 साल की पूनम सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही है। उसने अपने पैरों से बनाए सुंदर चित्रों से सबका दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री ने पूनम और उनकी माँ से मुलाकात की और पूनम की पढ़ाई के लिए विशेष स्कूल में दाखिला और छात्रवृत्ति का इंतजाम करने का निर्देश दिया। साय ने कहा, “पूनम की हिम्मत और कला को हम पूरा सहयोग देंगे।”

दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू को मिली आर्थिक मदद

अभनपुर के दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू राम साहू ने व्हीलचेयर और खेल सामग्री के लिए मदद माँगी। मुख्यमंत्री ने तुरंत 90 हजार रुपये का चेक सौंपा। पिंटू ने खुशी जताते हुए कहा, “यह सहायता मेरे लिए प्रेरणा है। मैं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए और मेहनत करूँगा।”

संगमरमर पर मोदी जी की सूक्ष्म प्रतिमा ने मोहा मन

भिलाई के 55 वर्षीय अंकुश देवांगन ने जनदर्शन में अपनी माइक्रो आर्ट कला से सबको चकित कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संगमरमर पर बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा और अयोध्या के रामलला मंदिर की प्रतिकृति वाला फ्रेम भेंट किया। इस कृति को देखने के लिए माइक्रोस्कोपिक लेंस की जरूरत पड़ती है। मुख्यमंत्री ने अंकुश की तारीफ की और उनकी कला को प्रदर्शनी के जरिए प्रोत्साहन देने का वादा किया।

रमन निर्मलकर को मिला श्रवण यंत्र

रायपुर के ब्राह्मणपारा वार्ड के रमन निर्मलकर ने अपनी सुनने की समस्या बताई। आर्थिक तंगी के कारण वे श्रवण यंत्र नहीं खरीद पा रहे थे। मुख्यमंत्री ने तुरंत उन्हें श्रवण यंत्र सौंपा। रमन ने कहा, “मुख्यमंत्री जी की मदद से मैं फिर से सुन पा रहा हूँ। उनका बहुत-बहुत आभार।”

खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन का भरोसा

वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने कराटे, कुश्ती और ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए सहायता माँगी। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की माँगों को गंभीरता से सुना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तैयार है।”

शिवकुमार के राजनीतिक मानचित्र ने जीता दिल

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के शिवकुमार निराला ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ का एक अनूठा ‘राजनीतिक मानचित्र’ भेंट किया। इस मानचित्र में राज्य की राजनीतिक यात्रा, चुनावी आँकड़े और जनप्रतिनिधियों का ब्यौरा कलात्मक तरीके से दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे शोधकर्ताओं और आम लोगों के लिए उपयोगी बताते हुए शिवकुमार को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here