बिलासपुर। कर्मचारियों एवं प्रशासन के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) का गठन किया गया है। इस वर्ष की पहली बैठक में पूरे मंडल के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें 96 मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक चार व पांच अप्रैल को डीआरएम सभागार में मंडल रेल प्रबंधक आर. राजगोपाल व अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय की उपस्थिति में हुई। बैठक में कर्मचारियों के हितों की कुल 96 मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें से लगभग 55 मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनी। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा ट्रैकमैनों के 10 प्रतिशत इंटेक कोटा के तहत विभाग परिवर्तन कर दूसरे विभाग में जाने का अवसर प्रदान कराना था। इसके अलावा ब्रजराजनगर, मनेन्द्रगढ़, अंबिकापुर, चाम्पा, कोरबा आदि क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने का प्रयास होगा। जैतहरी मोजेर बेयर साइडिंग में रनिंग कर्मचारियों के रेस्ट हाउस की सुविधा बढ़ाने व उनके समस्याओं को निराकरण करने संयुक्त कमेटी का गठन, मंडल के गुड्स गार्ड एवं पैसेंजर गार्ड खाली पदों को भरने हेतु विशेष पहल करना , सफाई रेल कर्मचारियों के रेलवे बोर्ड के नीति के तहत सम्मान जनक सहमति से विभाग परिवर्तन, रेल कर्मचारियों की विधुत कटौती की पुनर्समीक्षा हेतु 10 अप्रैल को विशेष बैटक करने का निर्णय, सभी आई ओ डब्लू ग्रुप डी स्टाफ को वाटर बोटल सप्लाई करने का निर्णय, कमर्शियल विभाग के रुके हुए जूनियर कमर्शियल क्लर्क से सीनियर कमर्शियल क्लर्क एवं सभी प्रमोशन को कोर्ट के आदेशों की समीक्षा करते हुए तत्काल प्रमोशन जारी करना, ट्रैकमैनों के अलग से समस्या सुलझाने हेतु त्रैमासिक रनिंग बैठक की तरह इंजीनियरिंग बैठक कराना, शहडोल रेलवे कॉलोनी में सिटी पुलिस थाना खोलने हेतु जमीन उपलब्ध कराना, ऑपरेटिंग विभाग के खाली ट्रैफिक असिस्टंट के पदों को तत्काल भरना, अनुपपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे डॉक्टर हेतु सर्वसुविधायुक्त किलीनिक की मंजूरी, मनेन्द्रगढ़ में कर्मचारियों को पैथोलॉजिकल टेस्ट की मंजूरी प्रदान करना, एस एंड टी कर्मचारियों को ओवरटाइम भत्ता दिलाने हेतु मंजूरी, ट्रैकमेंटनरों को आर्टीजन केटेगरी में पदोन्नति के लिए मंजूरी, ट्रैकमेंटनरों के एक डीटीएम् से दुसरे डीटीएम स्थानान्तरण की मंजूरी, ब्रजराजनगर में दुर्घटना राहत ट्रेन में कार्यरत कर्मचारियों  के लिए अलग से आवासों का आबंटन,जी डी सी ई कोटा के तहत सभी विभागों की मंजूरी आदि शामिल हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक आर राजगोपाल ने कहा भारतवर्ष में बिलासपुर रेल मंडल अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सबसे कमाऊ मंडल के रूप अपनी पहचान कायम रखा, यह उपलब्धि बिलासपुर रेल कर्मचारियों की ईमानदार कार्य इच्छाशक्ति एवं उत्कृष्ट कार्यों के कारण प्राप्त हुआ। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में रेल कर्मचारी एवं रेल प्रशासन के बीच सामंजस्य बनाकर सफलता दिलाने में मान्यताप्राप्त संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल के सुलझे हुए नेतृत्व का भी बराबर का योगदान है। मजदूर कांग्रेस द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों को निराकरण करने में रेल प्रशासन अपना पूरा योगदान देगा।

बैठक का  संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती तथा मंडल कार्मिक अधिकारी लिंगराज राउत ने किया। बैठक में सीनियर डीईएन (कोर्डिनेशन) आर.के.सिंह, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समन्वय) ललित धुरंधर, वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता(समन्वय) सौरिश मुखर्जी, वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी उदय भारती, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कश्यप, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(समन्वय) सचिन शर्मा सहित मंडल के समस्त शाखाधिकारियों के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, जोनल पदाधिकारी डी के स्वाइन, आशुतोष स्वर्णकार, लक्ष्मण राव, राजकुमार शांडे, बिलासपुर मंडल के सभी शाखा सचिव राजेश खोब्रागड़े, मनेन्द्रगढ़ जयंतो दास गुप्ता, अनूपपुर पप्पू सिंह, करंजी जे.पी.यादव, चाम्पा प्रमोद पटेल, कोरबा संजय कुमार मेश्राम, शहडोल  बिलासपुर सचिव जी एस आइच, मलयशील, एम् डब्लू इस्लाम, डी डी महेश, एल एल पटेल, व्ही अनंत रामन, नरेश कुर्रे आदि उपस्थित थे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here