बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आगामी सत्र 2025-26 के लिए अंडर-19 वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर के क्रिकेट संघ द्वारा 14 सितंबर 2024, शनिवार को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में अंडर-19 ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।

ट्रायल सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा, जिसमें केवल वे खिलाड़ी पात्र होंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2006 के बाद हुआ है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह बिलासपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व की बात है कि इस बार अंडर-19 वर्ग के लिए बिलासपुर से दो टीमें बनाई जाएंगी। ट्रायल में खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट कौशल, शारीरिक फिटनेस, बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा।

ट्रायल के लिए आवश्यक दस्तावेज और नियम:

  • सभी खिलाड़ियों को 6 साल की ऑरिजिनल मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पीवीसी आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और ₹500 शुल्क के साथ आना अनिवार्य होगा।
  • खिलाड़ियों को रंगीन वेशभूषा और स्वयं का किट बैग लाना होगा।
  • ट्रायल में सफेद लेदर ड्यूज बॉल से खेला जाएगा, जो वनडे फॉर्मेट के अनुसार होगा।
  • सभी दस्तावेज़ों की ऑरिजिनल कॉपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय लानी होगी, ताकि उन्हें स्कैन किया जा सके।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए महेश दत्त मिश्रा (मोबाइल नंबर: 7415798292) और सोनल वैष्णव (मोबाइल नंबर: 9981027543) से संपर्क किया जा सकता है।

ट्रायल के पश्चात चयनित खिलाड़ियों की सूची छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कार्यालय में जमा की जाएगी, जिसमें खिलाड़ी का नाम, जिला, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर, और जन्मतिथि शामिल होंगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here