नेहरू चौक पर कांग्रेस ने दिया धरना, प्रभारी हरितवाल ने लगाए तीखे आरोप
बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) ने नेहरू चौक में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस में प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
धरने को संबोधित करते हुए सुबोध हरितवाल ने राज्य सरकार पर सीमेंट की कीमतों में 50 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी कर जनता को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी उत्पाद में 20% की वृद्धि डाका के समान है और इससे भाजपा सरकार चुनावी चंदे का कर्ज उतार रही है। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई, जिसमें रामानुजगंज में 5 करोड़ की डकैती और बिलासपुर में बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं का जिक्र किया।
विजय पांडेय, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ने कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ का विकास हो, इसलिए सीमेंट की कीमतों में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि इससे निर्माण कार्यों की लागत बढ़ेगी और जनता को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सीमेंट उत्पादन में अग्रणी है, फिर भी यहां के नागरिक महंगी कीमतों पर सीमेंट खरीदने को मजबूर हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर उद्योगपतियों से सांठगांठ कर जनता का शोषण करने का आरोप लगाया।
विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि मकान निर्माण की लागत पहले से ही बढ़ी हुई है और अब सीमेंट की कीमतों में वृद्धि से मध्यम एवं निम्न वर्ग के लोगों का घर बनाने का सपना अधूरा रह जाएगा।
धरना प्रदर्शन में महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय जिला प्रवक्ता ऋषि पांडेय और अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।