बिलासपुर। श्रद्धा महिला मंडल द्वारा आयोजित आनंद मेला 2024 का समापन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में ‘मिनी इंडिया’ की झलक दिखाने वाले विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित स्टालों ने विशेष आकर्षण बटोरा। समापन समारोह में श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा, एसईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मिनी भारत की छवि और सामाजिक संदेश
आनंद मेले में एसईसीएल के 13 कोयला क्षेत्रों की महिला समितियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति और व्यंजन को प्रदर्शित करते हुए स्टाल लगाए। इस आयोजन ने न केवल पूरे एसईसीएल परिवार को एक मंच पर लाया, बल्कि समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का संदेश भी दिया। पूनम मिश्रा ने कहा, “यह मंच न केवल महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करता है, बल्कि वंचितों को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम भी है।”
स्वावलंबन योजना के तहत ई-रिक्शा और ट्राइसाइकिल वितरित
मेले के पहले दिन स्वावलंबन योजना के तहत 16 जरूरतमंदों को 10 ई-रिक्शा और 6 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गईं। इनमें से 9 ई-रिक्शा महिलाओं को दी गईं। हितग्राहियों ने इस मदद को अपने जीवन में आत्मनिर्भरता लाने वाला कदम बताया।
संस्कृति और समाज सेवा का संगम
आनंद मेले में शहरवासियों की बड़ी भागीदारी देखी गई। श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मिश्रा ने आयोजन की सफलता के लिए मंडल की समस्त सदस्याओं और एसईसीएल परिवार का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग कल्याण और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित किया।