रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। नवा रायपुर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में अब अत्याधुनिक क्रिकेट एकेडमी बनेगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को 7.96 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यह फैसला आज मंत्रालय महानदी भवन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।
सरकारी नियमों के मुताबिक गैर-लाभकारी संस्थाओं को सीधे जमीन देना संभव नहीं था, लेकिन खिलाड़ियों के हित को देखते हुए नियमों में ढील दी गई और जमीन आवंटित करने का फैसला किया गया।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को 2016 में बीसीसीआई से मान्यता मिल चुकी है। नवा रायपुर में पहले से ही शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, लेकिन प्रशिक्षण के लिए एकेडमी की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
सरकार का मानना है कि इस फैसले से प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकेंगे।