बिलासपुर। सरकंडा की एक युवती ने शादी के लिए अपना बायोडाटा एक वेबसाइट पर अपलोड किया, जिसके बाद उसे एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने युवती से कहा कि उसके नाम से विदेश से एक पार्सल आया है, लेकिन पार्सल पाने के लिए उसे पहले रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद, गैरकानूनी सामान होने का डर दिखाकर जालसाजों ने युवती से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली।
करीब एक महीने पहले युवती ने शादी के लिए वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। 26 सितंबर को उसके पास पहली बार एक अनजान कॉल आई, जिसमें महिला ने बताया कि विदेश से उसके नाम से एक पार्सल आया है और उसे प्राप्त करने के लिए 35 हजार रुपये जमा करने होंगे। युवती ने जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में पैसे जमा कर दिए, लेकिन उसे कोई पार्सल नहीं मिला।
इसके चार दिन बाद एक और कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उसके पार्सल में विदेशी मुद्रा है, और उसे छुड़ाने के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये और जमा करने होंगे। इस बार भी युवती ने डर के मारे पैसे जमा कर दिए। फिर से जालसाजों ने 3 लाख 50 हजार रुपये की मांग की, यह कहकर कि अगर वह पैसे नहीं देगी तो उसके पूरे परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बार-बार की मांगों से परेशान होकर युवती ने पांच लाख रुपये तक जालसाजों को दे दिए।
रुपये की बार-बार मांग और बढ़ते डर के चलते, युवती ने आखिरकार अपने परिवार को सारी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सरकंडा पुलिस ने युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।