बिलासपुर। बरेली, उत्तर प्रदेश के एक युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पीड़िता से 5 लाख 22 हजार 860 रुपये ऑनलाइन लिए और कई बार रेप किया। तारबाहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
27 जुलाई को पीड़िता थाना तारबाहर पहुंची और आरोपी अमित तिवारी उर्फ अंकुर (26 वर्ष), निवासी वाई/55 वार्ड नंबर 48, शिव मंदिर के पास, शास्त्री नगर, थाना प्रेमनगर, बरेली, उत्तर प्रदेश, के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि उसकी अमित से जान पहचान मसूरी घूमने के दौरान और इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी।
आरोपी ने जुलाई 2023 से लेकर अब तक कई बार बिलासपुर आकर नटराज होटल में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और मोबाइल में ली गई फोटो दिखाकर बदनाम करने की धमकी दी। ब्लैकमेल करते हुए उसने पीड़िता से 5 लाख 22 हजार 860 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए वसूले।
पुलिस की कार्रवाई
तारबाहर पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की। आरोपी का बिलासपुर आना और कोनी क्षेत्र के एक होटल में रुकना पाया गया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमित तिवारी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में बिलासपुर पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, उप निरीक्षक श्रवण टण्डन, और आरक्षक भागीरथी गेंदले, मोहन कोर्राम, महिला आरक्षक लक्ष्मी पोर्ते ने इस मामले में विशेष योगदान दिया।