विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा और आम जरूरत की चीजों की कीमत पर राहत देने की मांग की।
पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से अनाज और सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उससे जनमानस काफी परेशान है। हर परिवार पर इस महंगाई का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। साधारण परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी गोपाल यादव, खगेश चंद्राकर, विनय गढ़ेवाल, प्रमोद पटेल, गुलाम गौस व अन्य ने बिलासपुर में प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ साढ़े 4 साल बाद आ रहे हैं। उनका स्वागत है लेकिन उम्मीद करते हैं कि वे प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए भी कोई घोषणा करेंगे। भाजपा के सांसदों को भी चाहिए कि वे मोदी से महंगाई कम करने की मांग करें।