पुलिस ने धान उपार्जन केंद्र गुरुवाईनडबरी में हुए बड़े फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी रामदास बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना लालपुर में तीन अलग-अलग मामले दर्ज थे।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के धान की खरीदी उपार्जन केंद्रों के माध्यम से की जाती है। इसी के तहत गुरुवाईनडबरी के प्रभारी रामदास बंजारा ने सत्र 2023-24 में 55,972 क्विंटल धान की खरीदी में से 2,595.20 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 64 लाख 94 हजार 500 रुपये थी, का गबन किया। इसके अलावा, 5 मई 2024 को उसने श्याम राइस प्रोडक्ट बरेला की ट्रक को बुलवाकर 600 बोरी (240 क्विंटल, 7 लाख 44 हजार रुपये मूल्य) धान चोरी से बेचने के लिए लोड करवाया था। इस कृत्य के बाद रामदास बंजारे के खिलाफ थाना लालपुर में धारा 420, 409, और 511 के तहत मामले दर्ज किए गए।
जांच के दौरान फर्जीवाड़े की कुल राशि बढ़कर लगभग 91 लाख 68 हजार 374 रुपये हो गई। आरोपी रामदास बंजारे अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार था। पुलिस द्वारा उसकी लगातार तलाश की जा रही थी।
एसपी भोजराम पटेल की निगरानी और एसएसपी पंकज पटेल, एएसपी विवेक शुक्ला और एएसपी माधुरी धीरही लोरमी के नेतृत्व में लालपुर थाना और साइबर सेल की टीमों ने आरोपी के संभावित ठिकानों की तलाशी शुरू की। आरोपी ठिकाने बदलकर छिप रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे बिलासपुर के तिफरा इलाके में नाम-पता बदलकर और बाल-दाढ़ी बढ़ाकर छिपा हुआ पाया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तिफरा में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया।