नगर निगम बिलासपुर ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में अवैध रूप से बनाई गई सड़कों, नालियों और बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। यह कार्रवाई निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर की गई।

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मोपका, बहतराई और बिजौर में अवैध कॉलोनी निर्माण और प्लाटिंग का काम चल रहा था, जिस पर निगम का बुलडोजर चलाया गया। सुनील कुमार सोनकर द्वारा बहतराई स्थित भूमि खसरा नंबर 180/1 को अवैध रूप से 5 टुकड़ों में विभाजित कर प्लाटिंग की जा रही थी। निगम ने इस जमीन पर बनाई गई कच्ची सड़कों और सीसी नालियों को हटा दिया। जांच में पाया गया कि इस खसरे को विभिन्न टुकड़ों में बेचा जा रहा था, जिसकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए उप-पंजीयक बिलासपुर को पत्र भेजा गया है।

इसके अलावा, ग्राम बहतराई में शासकीय भूमि खसरा नंबर 501/1 और 53/1 पर अवैध रूप से बनाई गई सड़कों को भी हटाया गया। ग्राम मोपका में जायसवाल परिवार के नाम दर्ज जमीन पर बनाई गई कच्ची सड़क को भी हटाया गया और रजिस्ट्री पर रोक के लिए पत्र प्रेषित किया गया। इसी प्रकार, खसरा नंबर 35/7 और 36/2 पर राघवेन्द्र कौशिक द्वारा अवैध प्लाटिंग कर बनाई गई सड़क को भी हटाया गया।

सभी संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ़ भविष्य में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जाएगी। इस कार्रवाई में तहसीलदार मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार सिध्दी गबेल, भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, जोन आयुक्त प्रवीण शर्मा, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here