गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे लोकप्रिय कार्यक्रम “साइबर की पाठशाला” का विशेष संस्करण “साइबर की पंचायत” आज फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध वेब सीरीज “पंचायत” के अभिनेता चंदन राय, जो सीरीज में विकास सचिव सहायक का किरदार निभा चुके हैं, विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जिले के सभी सरपंच, उप-सरपंच, और सचिवों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी समेत पूरा प्रशासनिक अमला इस अवसर पर मौजूद रहा।
साइबर अपराधों से बचाव पर जागरूकता
कार्यक्रम की शुरुआत साइबर अपराधों और उनसे बचाव के उपायों पर केंद्रित एक प्रस्तुति से हुई। इसमें कस्टमर केयर नंबर धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट, फेक न्यूज फॉरवर्डिंग, बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी, डेटिंग ऐप धोखाधड़ी और क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
चंदन राय का विशेष संदेश
चंदन राय ने ग्रामीण परिवेश में साइबर अपराधों का शिकार होने वाले भोले-भाले लोगों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने GPM पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे देशभर में चलाने की आवश्यकता जताई ताकि साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने “पंचायत” सीरीज के अगले सीजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीजन 4 वर्ष 2025 में रिलीज होगा, जिसमें और भी रोचक कहानियां होंगी। उन्होंने सुझाव दिया कि सीरीज में साइबर ठगी जैसे मुद्दों को भी शामिल किया जाए ताकि दर्शकों में साइबर जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।
निजी अनुभव से दी चेतावनी
चंदन राय ने अपने निजी साइबर ठगी के अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार एक स्कैमर ने उनके दोस्त की आवाज़ में बात कर 50,000 रुपये ठगने की कोशिश की थी। उन्होंने इस घटना से सबक लेते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सफल आयोजन के लिए GPM पुलिस को बधाई दी।