नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सम्मानित किया
नई दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में 21 अक्टूबर को कोयला मंत्रालय द्वारा स्टार रेटिंग अवार्ड समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की 4 खदानों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टार रेटिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। SECL की हल्दीबाड़ी भूमिगत खदान (हसदेव एरिया) को प्रथम पुरस्कार, भटगांव कोलियरी (भटगांव एरिया) को द्वितीय पुरस्कार तथा खैराहा भूमिगत खदान (सोहागपुर एरिया) को अचीवर अवार्ड प्रदान किया गया। वहीं, एसईसीएल की गेवरा ओपनकास्ट खदान को भी ओपनकास्ट श्रेणी में अचीवर अवार्ड से नवाजा गया।
इस समारोह में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज, अतिरिक्त सचिव रूपिंदर ब्रार और कोल इंडिया के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद की उपस्थिति में एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, डायरेक्टर टेक्निकल (प्रोजेक्ट एवं प्लानिंग) फ्रैंकलिन जयकुमार और एरिया जनरल मैनेजर्स ने ये पुरस्कार प्राप्त किए।
कोयला मंत्रालय ने पर्यावरण के अनुकूल, सुरक्षित और सतत खनन प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टार रेटिंग की शुरुआत की है। इस रेटिंग के तहत कोयला नियंत्रक संगठन द्वारा देशभर की कोयला और लिग्नाइट खदानों को उनके विभिन्न मानकों, जैसे सुरक्षा, पर्यावरण, प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और श्रमिक कल्याण, पर आधारित प्रदर्शन के अनुसार रेटिंग दी जाती है।