झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मनिका विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरिकृष्ण ने बुधवार नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। नामांकन के दौरान जनजातीय संस्कृति की अद्भुत झलक भी देखने को मिली।

नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तोखन साहू ने झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी दे सकती है, जबकि मौजूदा सरकार ने झूठे वादों से जनता को ठगा है।

साहू ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और पेपर लीक के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “हेमंत सरकार ने हर साल पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि युवा नौकरी की उम्मीद में दौड़ लगाते-लगाते मर रहे हैं। पेपर लीक के चलते एक के बाद एक नौकरियों में धांधली हो रही है, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा की सरकार बनते ही इन तमाम मामलों में सख्त कार्रवाई होगी।”

साहू ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त कर राज्य का समग्र विकास करेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here