सड़क निर्माण में लगी एक सीमेन्ट भरी कैप्सूल ट्रक ने आज दोपहर ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को नो इंट्री जोन लिंक रोड में, अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कांग्रेस की शिकायत है कि जब जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ट्रक को रोकने की कोशिश की तो उस पर ड्राइवर ने उस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि शहर में मतदान के पहले विकास दिखाने के चक्कर में भारी वाहनों को भीड़-भाड़ के समय पर प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे यह नौबत आई है।
तारबाहर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर दो बजे की है। जलाराम मंदिर के समीप टिकरापारा निवासी 16 वर्षीय छात्रा शालिनी पासवान लिंक रोड के पुरुषोत्तम भवन स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में कोचिंग के लिए साइकिल पर निकली थी। वह एनआईटी की तैयारी कर रही थी। लायंस क्लब भवन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इसी दौरान उसे रौंद दिया। ट्रक क्रमांक सीजी 10 एएल 7443 सीमेन्ट परिवहन कर थी जो श्रीकांत वर्मा मार्ग में चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर लगी थी। यहां ट्रकों की नो एंट्री है पर शासकीय कार्य में लगी ट्रकों को शहर की व्यस्त सड़कों पर प्रवेश की छूट दे दी जाती है। ट्रक का सामने का चक्का छात्रा के सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया। पुलिस को सूचना मिलने पर छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
तारबाहर थाने के इंस्पेक्टर एसएस पैकरा ने बताया है कि दुर्घटनाकारित ट्रक को थाने में लाकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। ड्राइवर के खिलाफ 304 ए आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।