भाजपा ने दी है नगर बंद की चेतावनी, कांग्रेस ने पद से हटाया
बेमेतरा। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र इकाई का एनएसयूआई अध्यक्ष अंशु केशरवानी शादी के ठीक पहले फरार हो गया। उसके खिलाफ एक युवती ने पांच साल तक शादी का झांसा देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। भाजपा ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
नवागढ़ क एक पीड़ित युवती ने 2 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एनएसयूआई नेता अंशु केशरवानी (27 वर्ष) से उसकी पांच साल पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद उसने मुलाकात की। फिर दोनों में रिश्ते प्रगाढ़ होते गए। शादी का झांसा देकर वह लगातार उसके साथ रेप करता रहा। दो बार वह गर्भवती भी हुई लेकिन शादी के बाद बच्चा लेंगे कहकर उसने गर्भपात करा दिया। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो दिसंबर 2022 के बाद से उसने मिलना बंद कर दिया। पिछले सप्ताह पीड़िता ने आरोपी के घर जाकर शादी की बात करनी चाही पर उसने गाली-गलौच करते हुए धक्के मारकर घर से निकाल दिया। इस बीच उसे पता चला ह कि वह 5 मई को दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 376, 376 (2) एन, 294 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारी सक्रिय हुए। उन्होंने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नगर बंद की चेतावनी दी।
पर पुलिस जब तक आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रिय हुई आरोपी फरार हो गया। 5 मई से उसकी शादी की रस्म शुरू हो रही थी और इसके ठीक पहले आरोपी फरार हो गया है।
रेप का अपराध दर्ज होेने के बाद एनएसयूआई ने उसे पद से हटा दिया है।