बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को शिवपुरी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

इस मामले में रिपोर्ट पीड़ित के परिजनों ने तोरवा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 366, 376 (2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी तरुण यादव (18 वर्ष) को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके घर देवरीडीह और अन्य ठिकानों पर छापा मारा लेकिन वह फरार हो गया था। जिला पुलिस ने उसकी जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। इधर जानकारी मिली कि आरोपी मध्यप्रदेश के सिवनी में जाकर छिपा हुआ है। उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम रवाना की गई थी। उसे पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर लिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here