बिलासपुर। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने और मारपीट करने वाले जिला बदर गुंडा कृष्णा चौहान और उसके साथी निखिल कश्यप को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने ऑटो चालक से पैसे की मांग कर उसे मारपीट की थी। इस मामले में कृष्णा चौहान पिछले एक साल से फरार था, लेकिन अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

15 माह पहले की घटना
ऑटो चालक शमशाद खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 जून 2023 को, जब वह अग्रसेन चौक से सीएमडी चौक की तरफ जा रहा था, तो बशीर कॉम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति ने उसकी ऑटो को रोका और उसमें बैठ गया। उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, और जब शमशाद ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसने उसे मां-बहन की गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी, और मारपीट की। आरोपी ने उसका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मुख्य आरोपी कृष्णा चौहान फरार हो गया था, जो पहले से ही जिला बदर था।

कोर्ट ने भेजा दोनों को जेल  
मुखबिर से सूचना मिलने पर, तारबाहर पुलिस ने 29 अगस्त 2024 को तिफरा यदुनंदन नगर के एक मकान में दबिश दी और कृष्णा चौहान उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि निखिल कश्यप भी इस घटना में शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here