बिलासपुर। जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में गबन करने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों पर शासकीय राशन सामाग्री के गबन का आरोप है, जिसकी कुल कीमत 42 लाख रुपये से अधिक है।

दो दुकानों में हुई थी जांच
इस मामले में खाद्य निरीक्षक धीरेन्द्र कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वार्ड क्रमांक 62 शास्त्री नगर मुक्तिधाम चौक स्थित सुषमा उपभोक्ता भंडार में संचालक अजय कुमार मिश्रा ने 649.86 क्विंटल चावल, 22 क्विंटल शक्कर, और 7.62 क्विंटल रिफाइंड नमक का गबन किया है, जिसकी कुल कीमत 31,86,252 रुपये है। इसके अलावा, वार्ड क्रमांक 65 संत नामदेव नगर में संचालित बजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार में कैलाशनाथ मिश्रा ने 268.74 क्विंटल चावल, 3.16 क्विंटल शक्कर, और 3.94 क्विंटल रिफाइंड नमक का गबन किया, जिसकी कुल कीमत 10,20,169 रुपये है। सरकंडा पुलिस ने अजय कुमार मिश्रा और कैलाशनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here