सीबीआई जांच के लिए आईजी को ज्ञापन, मुआवजे की भी मांग
बिलासपुर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र यश साहू की हत्या के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग पर साहू समाज ने आज प्रदर्शन किया और आईजी को ज्ञापन सौंपा।
नगर एवं जिला साहू संघ ने एक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यश की हत्या के पीछे रसूखदार शामिल हैं, जिन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिस ने युवती के एक रिश्तेदार की कार को जब्त किया है लेकिन मर्डर करने वालों तक वह कार कैसे पहुंची इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
प्रदर्शन में शामिल वक्ताओं ने आरोप लगाया कि युवती के परिवार वाले इस मर्डर में शामिल हैं। मामले की सीबीआई जांच और मृतक छात्र के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है।
पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिस बंद ढाबे में यश साहू से मारपीट हुई वहां पर मौजूद चौकीदार ने आरोपियों की मदद की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब्त कार लड़की के परिवार का है। यह आरोपियों तक कैसे पहुंची, कार के मालिक से नहीं पूछा गया। जिस ऑटो रिक्शा में यश को घायल अवस्था में बिठाकर गुंबर चौक तक छोड़ने की बात कही जा रही है उस ऑटो चालक से भी कोई जानकारी नहीं ली गई है। यश साहू का मोबाइल फोन आरोपियों ने उसके एक दोस्त को दिया था उसके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस तरीके से हत्या की गई है, उससे घटना में कई अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका साफ दिखाई दे रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते 6 जून को बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंबर चौक पर 19 वर्षीय यश साहू की लाश दोपहर में सड़क पर फेंकी गई थी। यश सरगुजा जिले के लखनपुर का रहने वाला था और यहां पर मंगला चौक स्थित एक कोचिंग सेंटर में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। 9 जून को पुलिस ने खुलासा किया प्रेम त्रिकोण के चलते यश की हत्या हुई है। चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती भी कोचिंग करने के लिए आती थी, जिससे मृतक यश साहू की बातचीत होती थी। चकरभाठा क्षेत्र का एक युवक आरोपी राहुल नामदेव भी उस छात्रा से प्रेम करता था। यश साहू को वह रायपुर रोड के ढाबे में लेकर गया। वहां उसने व उसके दो दोस्तों विनय शांडिल्य और उमेश वर्मा ने यश की लाठी-डंडों से बेदम पिटाई की। उसके बुरी तरह घायल होने के बाद एक ऑटो रिक्शे में बिठाकर बिलासपुर की ओर भेज दिया। इसके बाद शव को गुंबर चौक में सड़क पर देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में बैठे लोगों ने शव को छोड़ा है। पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि जब्त कार का इस्तेमाल कहां हुआ था।