बिलासपुर। आम आदमी पार्टी ने दो जुलाई की महारैली के बाद आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और तेज कर दी है। बुधवार को प्रदेश के पांच अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर रखा, जिसमें सर्कल और ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। इन्हें गांवों में पार्टी की समितियों के निर्माण और गठन की ट्रेनिंग दी गई।
पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने बताया कि रायपुर जोन में प्रदेश सहप्रभारी एवं पंजाब के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया और बिलासपुर जोन में सहप्रभारी एवं पंजाब के विधायक गैरी बडिंग ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। इस दौरान बड़ी संख्या में जोन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। साउथ जोन परसगांव और कोंडागांव के साथ नॉर्थ जोन में कोरबा और अंबिकापुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्रेनिंग दी। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक गांव और वार्ड में हमारी समिति हो। अब तक ब्लॉक सर्कल और वार्ड सर्कल का गठन हुआ, लेकिन अब गावं और वार्ड समिति का निर्माण होने जा रहा है ताकि संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया जा सके।