सूरजपुर। जिले के घुई वन परिक्षेत्र में एक हाथी का शव मिला है। उसकी उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। माह भर के भीतर जिले में हाथी की मौत की यह दूसरी घटना है।

हाथी का शव मिलने की सूचना वन विभाग को मिली तब एक टीम जंगल में मौके पर पहुंची। पिछले कई दिनों से सूरजपुर जिले में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। एक दल शनिवार की रात प्रतापपुर वन परीक्षेत्र से घुई रेंज की ओर बढ़ा था। अनुमान है कि यह हाथी उसी दल का है। उल्लेखनीय है कि फसलों को बचाने के लिए कई ग्रामीणों ने अपने खेतों में लोहे की तार से बाड़ लगा रखी है, जिनमें करंट प्रवाहित कर दिया जाता है। हाथी के शरीर पर कुछ चोट के निशान भी हैं। वन अधिकारी कहते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का पता लगाया जा सकेगा। बलरामपुर, प्रतापपुर व सूरजपुर इलाके में हाथियों के अलग-अलग दल पिछले कुछ महीनों से विचरण कर रहे हैं। इन इलाकों में कई स्थानों पर बिजली विभाग के तार नीचे तक झूल रहे हैं। हाथी उनकी भी चपेट में आ रहे हैं। जिस नर हाथी का कल शव मिला है उसके दोनों दांत सुरक्षित है इससे यह अंदाजा लगा जा रहा है कि इसके अंगों की तस्करी के लिए हत्या नहीं की गई। धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में अभी दो दिन पहले ही एक हाथी का शव मिला था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here